हाजीपुर, नवम्बर 26 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात बड़ी यूसुफपुर गांव में छापेमारी एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार धंधेबाज स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़ी यूसुफपुर गांव निवासी देवेंद्र पासवान के पुत्र रत्नेश कुमार उर्फ मुल्ला बताया गया है। गिरफ्तार धंधेबाज चोर की निशानदेही पर पुलिस ने एक सोने का ब्रेसलेट, एक लॉकेट, एक अंगूठी, तीन नोजपिन, एक मोबाइल एवं 457 पीस कोटा बरामद किया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार औद्योगिक थाने क्षेत्र की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र में कई चोरी कांड में शामिल शातिर बदमाश बड़ी यूसुफपुर में किसी काम से आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंची। बताया गया कि पुलिस को देखकर शातिर बदमाश भागने लगा। भाग रहे ...