मुरादाबाद, फरवरी 14 -- सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शातिर बदमाश अंकित सोनकर को चरस तस्करी में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से एक किलो 287 ग्राम चरस बरामद किया गया है। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना और हरथला चौकी प्रभारी राजीव कुमार की टीम गुरुवार रात गश्त पर थी। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक बाइक से नशे का सामान लेकर सोनकपुर पुल की ओर जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी करके सोनकपुर पुल के नीचे से बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो 287 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी की पहचान सिविल लाइंस के ही अशोकनगर पशु चिकित्सालय के पीछे रहने वाले शातिर अंकित सोनकर के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई है। एसपी सि...