प्रयागराज, अप्रैल 18 -- प्रयागराज। करेली थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ सीए बताकर शातिर ने हजारों रुपये उड़ा दिए। पीड़िता ने आईटीएक्ट के तहत करेली थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। करेली थाना क्षेत्र के जीटीबी नगर निवासी अरूबा खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मोबाइल पर एक कॉल आई। आरोप है कि कॉल करने वाले ने खुद को सीए बता कर अपने खाते में 48 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए है। तहरीर के आधार पर करेली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...