सुपौल, नवम्बर 18 -- जदिया, निज संवाददाता एक शातिर ने सरेआम एक बाइक की डिक्की तोड़ कर उसमें रखा एक लाख रुपए का पोलीथीन बैग लेकर चंपत हो गया। दिनदहाड़े हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां वह शातिर चोर खड़ी बाइक के आसपास चंद मिनट मंडराने के बाद वारदात को अंजाम देकर चम्पत हो गया।इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़ित ने वापस वहां पहुंच कर बाइक की डिक्की को खुले हालत में पाया और डिक्की से रुपए वाली पालीथीन गायब देखा। उसकी बदहवास हालत देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के संबंध में पीड़ित बघैली पंचायत के वार्ड 3 रघुनाथ पुर निवासी अरुण यादव ने बताया कि एसबीआई कोरिया पट्टी शाखा से एक लाख कैस निकाल कर बाइक की डिक्की में रखा था। बाजार मुख्यालय में सड़क किनारे बाइक खड़ी कर छत पर एक इलेक्ट्रॉनिक दूकान में सामान खरीददारी करने चले गए। वापस लौटने पर...