प्रयागराज, मार्च 1 -- संगम स्नान करने आए एक श्रद्धालु का मोबाइल चोरी कर शातिरों ने उसके खाते से 1.80 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। गुजरात के बड़ोदरा संस्कृति रेजिडेंसी केनाल रोड निवासी विजय कुमार सेवक ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह 15 फरवरी को संगम स्नान करने आए थे। वापस रेलवे स्टेशन जाते समय भीड़ में शातिर ने उसका मोबाइल पार कर दिया। मोबाइल लॉक था, लेकिन शातिर ने यूपीआई के माध्यम से बैंक खाते से 1.80 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। वहीं, धूमनगंज के प्रीतम नगर निवासी कृष्णा कुमार ने पुलिस को बताया कि शातिरों ने उनके क्रेडिट कार्ड से 35 हजार रुपये की चपत लगा दी। उन्होंने बताया कि वह शिक्षक हैं। धूमनगंज पुलिस साइबर अपराध का केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...