प्रयागराज, जुलाई 9 -- जार्जटाउन इलाके में एक युवक को गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना महंगा पड़ गया है। शातिर ने युवक का मोबाइल हैक कर खाते से 50 हजार रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने जार्जटाउन थाने में आईटी एक्ट के तहत 28 दिन बाद एफआईआर दर्ज कराई है। जार्जटाउन के अमरनाथ झा रोड निवासी अरविंद कुमार मिश्रा ने पुलिस को बताया कि 12 जून को उनका एयर कंडीशन खराब हो गया था। गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर कॉल किया तो तो ऋषभ नाम के युवक से बात हुई। उसने गूगल प्ले स्टोर से एप डॉउनलोड कराकर 11 रुपये का भुगतान कराया। इसके बाद इसका स्क्रीनशॉट व्हाट्सएप पर मांग लिया। शातिर ने मोबाइल हैक कर खाते से 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...