कौशाम्बी, जून 23 -- चायल स्थित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक में खाता संचालित करने वाली पहाड़पुर सुधवार गांव की महिला का फिंगर का क्लोन बनाकर जालसाजों ने आधार ट्रांजेक्शन के जरिए 10 दिन में उसके खाते से 69 हजार रुपये पार कर दिया। मंगलवार को महिला अपने खाते से रुपये निकालने पहुंची, तो बैलेंस चेक करते ही उसके होश उड़ गए। उसने बैंक प्रबंधक को शिकायत कर खाते के संचालन पर रोक लगवा दिया है। चरवा कोतवाली के पहाड़पुर सुधवर गांव की अनीता पत्नी मुकेश कुमार का बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा चायल में खाता है। सुनीता के मुताबिक उसने अब तक गांव स्थित जनसेवा केंद्र व जय भोले टाइनी शाखा चायल से ही आधार कार्ड के जरिए रुपयों का लेनदेन किया है। पता नहीं जालसाजों ने कैसे उनके अंगूठे का निशान लेकर क्लोन बना लिया और 13 अप्रैल से 18 मई के बीच बिहार, असम...