अलीगढ़, सितम्बर 7 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। डिजिटल जमाने में आएदिन साइबर ठगी के अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक घटना अतरौली के व्यक्ति के साथ हुई है, जहां उनका कैपीड मोबाइल गुम होने के बाद शातिर ने उस पर यूपीआई बना ली। इसके बाद दो दिन में खाते में 2.05 लाख रुपये पार कर दिए। मामले में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अतरौली के मोहल्ला सरायवाली निवासी गजराज सिंह के अनुसार 23 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे उनका मोबाइल फोन घर के बाहर गिर गया था। आरोप है कि मोबाइल के गिर जाने के बाद किसी व्यक्ति ने उसका यूपीआई बनाकर उनके खाते से दो लाख पांच हजार 800 रुपये निकाल लिए। ये रुपये अतरौली शाखा से 24 से 26 अगस्त तक 15 ट्रांजेक्शन द्वारा निकाले गए हैं। 26 अगस्त को जब गजराज के फोन पर मैसेज आया, तब उनको ठगी का एहसास हुआ। जबकि...