गाजीपुर, मई 18 -- मुहम्मदाबाद। कोतवाली पुलिस ने रविवार को दस्तावेजों में हेरा फेरी कर दूसरे की जमीन को अपने नाम हड़प कर बेचने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कोतवाल आरएस नागर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त काफी शातिर किस्म का है, जिसका नाम 45 वर्षीय मुमताज अली पुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम मिरदहा मोहल्ला कस्बा मोहम्मदाबाद का निवासी है। उन्होने बताया कि यह दूसरे के जमीन को अपने नाम कर उसे लोगों में प्लाटिंग कर बेच देता था। एसओ ने बताया कि कस्बा मुहम्मदाबाद के ही रहने वाले असलम खान पुत्र मुस्ताक खान ने इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस की ओर से गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही थी। लेकिन यह फरार चल रहा था। हालांकि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंज मोहल्ले से अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कानूनी कार्रवाई करत...