चंदौली, अक्टूबर 6 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ के नाथूपुर गांव के समीप पुलिस ने शनिवार रात शातिर चोर पुरा गनेश गांव निवासी रोहन निषाद को पकड़ा। इसकी तलाशी में एक देशी तमंचा 315 बोर, दो कारतूस तथा चोरी किये गये सामान की बिक्री का 11,400 नगद बरामद हुआ। पुलिस अरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में पता चला कि अपने साथियों भोला निषाद, आकाश निषाद, महेश निषाद व और ईश्वरचंद्र निषाद के साथ मिलकर बलुआ क्षेत्र सहित जनपद के कई हिस्सों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने ही गांव के अजय केवट और लोरिक गुप्ता के घरों में चोरी की थी और चोरी का सामान औने-पौने दामों में बेच दिया। इसके अलावा जुलाई महीने में उसने धीना के बैरिक कला गांव में एक घर से गहने और Rs.5...