संतकबीरनगर, जून 14 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने शुक्रवार को मेंहदावल बाईपास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गए चोर के पास से चोरी की दो बाइकें,जेवरात और नकदी बरामद किया। पूछतााछ के बाद पुलिस ने कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में हुई चोरी की कुल छह घटनाओं का पर्दाफाश किया। एएसपी सुशील कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सूचना के आधार पर कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज अशोक कुमार दुबे, चौकी इंचार्ज बरदहिया बाजार ललितकांत यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार यादव, घनश्याम मणि, अरविंद तिवारी, पंकज विश्वकर्मा ने मेंहदावल बाईपास से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए चोर की पहचान नौशाद निवासी भिटवा टोला नूरी मस्जिद कोतवाली खलीलाबाद के रूप में हुई। पकड़े गए चोर के पास से चोरी की दो बाइकें, एक जोड़ा झुमका, एक जोड़...