मुजफ्फरपुर, मार्च 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसटीएच के हत्थे चढ़े अहियापुर के कन्हैया कुमार उर्फ आशीष और मीनापुर के पंकज कुमार की कुंडली खंगाली जा रही है। एसटीएफ की ओर से बताया गया कि दोनों कुख्यातों के खिलाफ मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण सहित अन्य थानों में लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट सहित कई अन्य कांड दर्ज हैं। दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी सुशील कुमार के निर्देश पर सभी थानेदार दोनो बदमाशों की आपराधिक इतिहास जुटाने में जुट गए है। बताया गया कि एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस की अब तक कि जांच और पूछताछ में दोनों बदमाशों और उसके गैंग की कई घटनाओं में संलिप्तता सामने आई है। इसके आधार पर संबंधित थानों की पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है। इसके बाद इन केसों में रिमांड पर लेकर पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी। पुलिस का मानना है कि दोनों ब...