मुंगेर, नवम्बर 26 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर के मुख्य बाजार स्थित यूको बैंक के सामने से दुस्साहसी शातिर उचक्कों ने एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की तोड़कर उसमें रखा 80 हजार रुपया सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात उड़ा लिया। मिली जानकारी के अनुसार टेटियाबंबर प्रखंड क्षेत्र के बंबर गांव निवासी मृत्युंजय कुमार सिंह नगर के मुख्य बाजार स्थित गौशाला मार्केट परिसर के एसबीआई की हवेली खड़गपुर शाखा से 80 हजार रुपया निकालकर अपनी बाइक की डिक्की में रखा। डिक्की में कई कागजात जिनमें आधार कार्ड, पेन कार्ड,चेक बुक, बैंक खाता आदि भी रखा था। सामान में लेने के लिए वह यूको बैंक के सामने स्थित एक दुकान के सामने बाइक लगाकर दुकान के अंदर गया था। इसी बीच शातिर उचक्कों ने बाइक का डिक्की खोलकर 80 हजार रुपए सहित डिक्की में रखा अन्य कागजात उड़...