मुजफ्फरपुर, जनवरी 30 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के राघोपुर में रिश्ते के दादा शत्रुघ्न प्रसाद को गोली मारने के मामले में फरार चल रहे शातिर आनंद किशोर उर्फ चुल्लू ने गुरुवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया। वह मादक पदार्थ तस्करी और हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ अहियापुर, सदर, सिकंदरपुर सहित अन्य थानों में कई मामले दर्ज हैं। अहियापुर में घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी सोनू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में गठित विशेष टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। उसके आधा दर्जन से अधिक संभावित ठिकानों पर इस दौरान पुलिस ने छापा मारा। लेकिन, वह फरार मिल रहा था। उसके करीबियों पर भी पुलिस ने दबिश बनाई। इसके बाद उसने कोर्ट में सरेंडर किया। पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। इसको लेकर केस ...