मैनपुरी, नवम्बर 23 -- तत्कालीन डीएम के फर्जी हस्ताक्षर करके धोखाधड़ी करने वाले दंपति और उसके एक सहयोगी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीएम के निर्देश पर डीएम ने इस मामले की जांच कराई थी। जिसमें धोखाधड़ी के मामले का खुलासा हुआ। डीएम के निर्देश पर मामले से जुड़ी जमीन ग्राम पंचायत को हस्तांतरित की गई है। प्रधानपति की तहरीर पर पुलिस ने दंपति और एक सहयोगी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। हैरानी की बात ये भी है कि जमीन पर आरोपी का अभी भी कब्जा है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पुनू निवासी संजीव मिश्रा पुत्र श्रीकृष्ण मिश्रा ने सीएम शिकायती पत्र भेजकर जानकारी दी कि फर्जी दस्तावेज और धोखाधड़ी करके दलित की जमीन को बिना परमीशन के बैनामा करा लिया और जमीन पर कब्जा कर लिया है। सीएम कार्यालय से डीएम को जांच के निर्देश दिए गए त...