मुंगेर, जुलाई 4 -- मुंगेर, निज संवाददाता। शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर बुधवार की देर रात कोतवाली थाना की पुलिस ने गुलजार पोखर में शातिर अपराधी एवं शराब माफिया मोहन झा उर्फ कटिमन के किराये वाले मकान में छापेमारी कर विदेशी एवं देशी महुआ शराब बरामद किया। छापेमारी में 7 पीस आधा लीटर का बीयर, 4 पीस फ्रूटी और 2 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद किया। हालांकि छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार होने में कामयाब रहा। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि शराब माफिया कटिमन और मकान मालिक संजय मंडल के विरुद्ध संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत कोतवाली कांड संख्या 143/2025 दर्ज किया है। नामजद प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। बता दें कि कटिमन के विरुद्ध रंगदारी, हत्या की नीयत से गोली चलाने, शराब बरामदगी सहित कई मामले कोर्ट में लंब...