बिहारशरीफ, जुलाई 14 -- शातिर अपराधियों की संपत्ति होगी कुर्क, एसपी ने मांगी सूची शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकार के आदेश पर जिले के नामी गिरामी बदमाशों की संपत्ति कुर्क की जायेगी। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि हत्या, रेप, अपहरण, सड़क लूट सहित अन्य जधन्य मामलों के शातिर बदमाश या अपराध की बादशाहद पर अकुत संपत्ति अर्जित करने वाले लोगों की संपति कुर्क की जायेगी। एसपी ने बताया कि ऐसे बदमाशों की सूची जिले के सभी थानों से मांगी गई है। सूची मिलने के बाद संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी। एसपी ने बताया कि पुलिस की रडार पर ऐसे लोगों को भी रखा गया है जो जघन्य मामलों में सजा काट कर जेल से बाहर आ चुके हैं और फिर से अपराध की दुनिया में प्रवेश कर गये हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...