मुख्य संवाददाता, नवम्बर 29 -- यूपी के आगरा में चोरों ने चांदी चुराने के लिए शातिर अंदाज अपनाया। लैन गाऊशाला, बेलनगंज (छत्ता) स्थित चेन फैक्ट्री में चांदी चोरी का मामला पुलिस तक पहुंचा है। आरोप है कि छिलाई ठेकेदार और दो कारीगर मोबाइल के कवर में बने गोपनीय खांचे में चांदी चुराकर ले जाते थे। माल कम नहीं पड़े इसलिए प्रतिदिन उस खांचे में गिलट छिपाकर लेकर आते थे। गिलट मिलाकर चांदी चुरा ले जाते थे। इसकी जानकारी होते ही पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार मुकदमा चित्तीखाना, आजाद गली निवासी रोहित बंसल ने दर्ज कराया है। मुकदमे में छिलाई ठेकेदार अभिषेक, कारीगर शाहरुख और शंकर नामजद हैं। रोहित बंसल ने पुलिस को बताया कि 19 नवंबर को चौकीदार ने जांच के दौरान शाहरुख को प...