कौशाम्बी, जनवरी 12 -- मंझनपुर, संवाददाता कोखराज थाना क्षेत्र के निधियावां निवासी युवक से शातिरों ने 1.20 लाख रुपये ठग लिए। कंपनी में पैकिंग की नौकरी दिलाने का झांसा देकर उसे दुबई भेजा। वहां एयरपोर्ट पर व्यवसायिक की जगह महीनेभर का टूरिस्ट वीजा थमा दिया। गांव लौटने के बाद उलाहना देने पर आरोपियों ने पीड़ित के साथ अभद्रता भी की। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। निधियावां निवासी हिरन पांडेय ने बताया कि उसकी माली हालत ठीक नहीं है। काम की तलाश में इधर-उधर भटक रहा था। इसी बीच इलाके के फतेहपुर बेला निवासी संदीप दुबे से मुलाकात हुई। आरोप है कि संदीप ने अपने साथियों के जरिए दुबई भेजकर 12 सौ रियाल पर महीने की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद पांच फरवरी 2023 को संदीप, गांव के ही उसके साथी विजय व हरिओम निवासी निधियावां...