प्रयागराज, अगस्त 25 -- धूमनगंज में शातिरों ने एक व्यक्ति के खाते से 65 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से शातिरों की तलाश कर रही है। न्यायनगर धूमनगंज निवासी रैली तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 12 अगस्त को उनका 17 वर्षीय बेटा शिवांग मणि एटीएम से पैसे निकालने गया था। प्रीतम नगर स्थित एटीएम में कार्ड फंस गया। एटीएम बूथ में मौजूद दो युवकों ने दोबारा पिन डालने को कहा और चालाकी से पिनकोड देख लिया। कार्ड नहीं निकलने पर शिवांग बूथ से बाहर निकल कर घर फोन करने लगा। इसी दौरान शातिर युवकों ने एटीएम कार्ड निकाल लिया और खाते से रुपये निकाल लिए। शिवांग अंदर गया तो युवकों ने उसे बताया कि तुम्हारा एटीएम कार्ड मशीन के अंदर चला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...