कौशाम्बी, मई 8 -- पइंसा थाना क्षेत्र के फजिलपुर गोपालपुर गांव निवासी फूल विक्रेता के खाते से शातिरों ने छह लाख 67 हजार रुपया पार कर दिया। पीड़ित का मोबाइल फोन ट्रेन में गिर गया था। इसी के जरिए रकम निकासी की आशंका है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फजिलपुर गोपालपुर निवासी अदालती पुत्र शहादेव दिल्ली में रहकर फूल-माला की बिक्री का काम करता है। दो दिन पहले ही वह ट्रेन पर सवार होकर घर आया है। उसने बताया कि ट्रेन पर सफर करने के दौरान मोबाइल फोन कहीं गुम हो गया था। बुधवार को पीड़ित प्रयागराज में भर्ती कैंसर पीड़ित पत्नी का इलाज कराने के लिए रुपया निकालने एसबीआई की अनेठा शाखा गया तो पता चला कि खाते से छह लाख 67 हजार रुपये गायब हैं। यह सुन पीड़ित के होश उड़ गए। रकम विभिन्न माध्यमों से 19 किस्तों में निकाली गई है। पीड़ित ने तत्काल ...