फतेहपुर, जुलाई 19 -- फतेहपुर,संवाददाता। शहर में बाइक चोर गैंग की इंट्री हो चुकी है। एक महीने में शहर के अलग-अलग इलाकों से आधा दर्जन बाइकें चोरी हो चुकी हैं। तांबेश्वर से लेकर वीआईपी कालोनी, वर्मा चौराहा, सिविल लाइन कोई इलाका इन दिनों बाइक के लिहाज से सुरक्षित नहीं है। जरा सी चूक में शातिर दिन दहाड़े बाइकें पार कर रहे हैं। पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। न तो कोतवाली पुलिस शातिरों तक पहुंच पा रही है और न ही क्राइम कंट्रोल के गठित स्पेशल टीमें एसओजी और इंटेलीजेंस विंग। बीते कुछ महीनों से शहर में बाइक चोरी की घटनाएं लगभग खत्म जैसे हो गई थीं। लेकिन पिछले एक माह से बाइक चोरी की नियमित अंतराल हो रही घटनाओं से इस बात की पुष्टि हुई है कि शहर में शातिरों के गैंग ने इंट्री मारी है। जो भीड़ भाड़ वाले इलाकों में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।...