मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता पदभार संभालने के बाद रेल एसपी वीणा कुमारी पहली बार जंक्शन पर पहुंची। यहां रेल थाना का निरीक्षण किया। साथ ही प्लेटफॉर्म व अन्य जगहों का भी जायजा लिया। इस दौरान जवान व अफसरों को सतर्कता के साथ ड्यूटी पर मुश्तैद रहने के साथ ही अपराध नियंत्रण को लेकर हिदायत दी। हर स्तर पर असामाजिक तत्वों की कड़ी निगहबानी और चाक-चौबंद चौकसी के निर्देश दिए। साथ ही रेल क्षेत्र में सक्रिय व वांछित अपराधियों पर कानूनी शिकंजा कसने को कहा। सफर के दौरान सुरक्षा को लेकर यात्रियों को जागरूक करने की भी नसीहत दी। इस दौरान रेल थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के साथ ही अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...