कौशाम्बी, जून 14 -- सिराथू के कैमा गांव की एक महिला को मृत दिखाकर लेखपाल ने उसकी जमीन पड़ोसियों के नाम कर दी थी। महिला ने शिकायत की तो हड़कंप मच गया। कार्रवाई से बचने के लिए आनन-फानन पड़ोसियों का नाम खतौनी से खारिज करके महिला का नाम दर्ज कर दिया गया है। ये कार्रवाई आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद तहसील प्रशासन ने की है। सिराथू के कैमा गांव की फूलकली पत्नी स्व. विन्देश्वरी के पास गांव में लगभग पांच विस्वा जमीन थी। वह मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिजनों का भरण पोषण करती थी। उसकी जमीन पर गांव के ही तीरथलाल व कंधईलाल पुत्रगण स्व. विन्देश्वरी की निगाह गड़ी थी। मौका पाते ही वर्ष 2023 में दोनों भाईयों ने लेखपाल से साठगांठ करके फूलकली की जमीन को अपने नाम वरासत करवा लिया। लेखपाल ने भी बिना किसी जांच के फूलकली की जमीन को शातिरों...