बिजनौर, नवम्बर 12 -- नगर के मोहल्ला छिप्पीपाड़ा निवासी शाजिया की लाश को कब्र से निकाले जाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। पोस्मार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मृतका की बहन की तहरीर के आधार पर जीरो एफआईआर के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए ससुरालियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर अमरोहा पुलिस को मुकदमा ट्रांसफर कर दिया है। तीन सितंबर को नगर के पहाड़ी दरवाजा स्थित कब्रिस्तान में दफनाए गए एक महिला के शव को जिलाधिकारी के आदेश पर 16 अक्तूबर को यानि 43 दिन पूर्व कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया था। मृतका की बड़ी बहन नाजिया ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपकर आरोप लगाया था कि उसकी छोटी बहन शाजिया (31 वर्ष) पुत्री नूर मौहम्मद की हत्या उसके ससुरालियों द्वारा की गई है। डीएम के आदेश पर नगीना नायब तहसीलदार श्याम ...