नई दिल्ली, मई 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह पत्रकार राजदीप सरदेसाई की अपील पर जुलाई में सुनवाई करेगा। इस अपील में उन्होंने भाजपा नेता शाजिया इल्मी द्वारा उनके खिलाफ दायर मानहानि मामले में एकल जज के आदेश को चुनौती दी है। न्यायमूर्ति नवीन चावला एवं न्यायमूर्ति रेणु भटनागर की पीठ ने अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि वह ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद याचिका पर सुनवाई करेगी। मामले को दो जुलाई के लिए सूचीबद्ध किया जा रहा है। एकल जज ने चार अप्रैल को इल्मी को मानहानि मामले में आंशिक राहत दी थी। एकल पीठ ने अगस्त 2024 के अपने अंतरिम आदेश की पुष्टि की थी जिसमें उसने सरदेसाई को अपने निजी 'एक्स हैंडल से वीडियो हटाने का निर्देश दिया था। एकल जज ने इल्मी पर अपनी याचिका में कुछ तथ्यों को जानबूझकर दबाने के लिए 25 हजार ...