लखनऊ, अगस्त 28 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में शाहजहांपुर खंड-एक की सहायक राज्य कर आयुक्त भावना चंद्रा को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में वह संयुक्त आयुक्त (कार्यपालक) राज्य कर आजमगढ़ कार्यालय से संबंध रहेंगी। संयुक्त सचिव राज्य कर रघुवीर प्रसाद ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि फर्म सिंह इंटरप्राइजेज शाहजहांपुर के हाई रिस्क होने की जानकारी के बाद भी नया पंजीयन जारी करने में मुख्यालय के निर्देशों की अवहेलना की गई। इससे उक्त फर्म का पंजीयन 20 मार्च 2025 को स्वत: मंजूर हो गया। इससे पंजीयन साठगांठ कर लाभ पहुंचाने और समय से पंजीयन निरस्त न करने के कारण फर्म बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) 10.78 करोड़ बाहर ट्रांसफर करने में सफल हुई। जांच में प्रथम दृष्टया सहायक आयुक्त खंड-एक ...