वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी , वरिष्ठ संवाददाता। आरएसएस के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत शुक्रवार को बीएचयू परिसर से दो पथ संचलन निकाले गए। बिड़ला मैदान में सह प्रांत प्रचारक सुनील कुमार ने शस्त्र पूजन कर संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और दूसरे सरसंघचालक माधव सदाशिवराव गोलवरकर के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा नैतिक एवं आध्यात्मिक बल प्राप्त कर उसे भारत मां के चरणों में न्योछावर करना सिखाती है। आरएसएस से प्राप्त इस गुण से व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण की ओर व्यक्ति अग्रसर होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में 45 से अधिक क्षेत्रों में संघ के स्वयंसेवक कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता आईआईटी बीएचयू के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर राकेश कुमार मिश्रा ने की। इस दौरान सत्य प्रकाश पाल, ...