प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एनसीआरएएमयू के पूर्व शाखा मंत्री आरएन बनर्जी का हृदय गति रुकने से सोमवार को निधन हो गया। इस दुखद सूचना पर यूनियन से जुड़े रेलकर्मी उनके कालिंदीपुरम स्थित आवास पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। बनर्जी मेंस यूनियन की मुख्यालय शाखा में लगभग 15 साल तक शाखा मंत्री थे। यूनियन के मदनलाल ने बताया कि उनकी दो बेटियां तुलिका और जुलिका हैं। दोनों बेटियों ने रसूलाबाद घाट पर अपने पिता को मुखाग्नि दी। उनकी अंत्येष्टि में यूनियन के आर एन सिंह, एके भारद्वाज, शीतला प्रसाद, जेपी यादव, एसके मिश्र, मदन लाल, बेचन अली, आर के त्रिपाठी, संतोष द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...