बलिया, सितम्बर 16 -- चितबड़ागांव, हिन्दुस्तान संवाद। पैसा दोगुना करने के नाम पर लोगों को झांसा देने के आरोप में पुलिस ने निजी बैंक के शाखा प्रबंधक (ब्रांच मैनेजर) समेत सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। नगर पंचायत चितबड़ागांव के मोहल्ला सिंगारपुर निवासी लक्ष्मी देवी समेत कुल 14 लोगों ने पुलिस को तहरीर देकर मानपुर में संचालित एचडीएफसी बैंक के ब्रांच मैनेजर सुशील राय तथा कर्मचारी आशीष जायसवाल, सौरभ सिंह, अमित सिंह, सत्यम सिंह और पंकज पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। पीड़ितों के अनुसार, गाजीपुर जनपद के ताजपुर डेहमा निवासी आशीष जायसवाल ने पैसा डबल करने का झांसा देकर अपनी पत्नी आरुषि के खाते में रुपए ऑनलाइन जमा कराए। कुछ दिनों बाद पैसा नहीं मिलने पर बैंक के मैनेजर से शिकायत की गयी तो उन्होंने पुलिस क...