शामली, नवम्बर 5 -- शामली। महिलाओं को समूह लोन देने वाली एक प्राइवेट कंपनी के शाखा प्रबंधक पर तिजौरी से 4 लाख रुपये चोरी करने एवं धोखाधड़ी से फर्जी ऋण कर करीब 20 लाख रुपये के गबन के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक ने आरोपी शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। सेटिन क्रेडिटकेयर नेटवर्क लिमेटिड एक प्राइवेट कंपनी महिलाओं को समूह लोन देने का काम करती है। कंपनी का मुख्यालय गुडगांव में है जबकि शामली शहर के दयानंदनगर सु*भाष चक्की पास शामली शाखा कार्यालय है। शाखा में मनोज कुमार निवासी *ागवानपुर जनपद हरिद्वार शाखा प्रबंधक के रूप में था। इसी कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राहुल शर्मा ने शामली कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि मैनेजर मनोज कुमार ने शाखा की तिजौरी में रखे चार लाख एक हज...