देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र में मंगलवार रात हुए बैंक शाखा प्रबंधक पर जानलेवा फायरिंग के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को जेल भेजने के बाद दूसरे आरोपी की तलाश तेज कर दी है। एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, फरार आरोपी की लोकेशन बदलती जा रही है, जिससे उसकी गिरफ्तारी में कुछ समय लग रहा है। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। बता दें कि यह घटना मंगलवार रात लगभग 8:35 बजे की है, जब शाखा प्रबंधक राकेश कुमार अपने परिजनों के साथ परशुराम नगर स्थित घर से बाहर निकले थे। तभी मुकेश कुमार सिंह और उसके भाई अक्ष्य कुमार सिंह ने उन पर गाली-गलौज शुरू कर दी और जान मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। हालांकि इस हमल...