रुडकी, फरवरी 22 -- रायसी में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने राष्ट्रीयकृत बैंक के गेट पर शनिवार को हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि समूह का ऋण स्वीकृत करने के बदले बैंक के शाखा प्रबंधक उनसे अभद्रता करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें शांत किया। महिलाओं की शिकायत पर सीओ ने इसकी जांच शुरू कर दी है। सुबह करीब 11 बजे रायसी और आसपास के देहात में स्वयं सहायता समूह चलाने वाली 40-50 महिलाएं रायसी स्थित एक बैंक के गेट पर पहुंची और शाखा प्रबंधक के खिलाफ हंगामा करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। हंगामे के चलते लोगों को बैंक के अंदर, बाहर आनेजाने में परेशानी हुई, तो उन्होंने पुलिस चौकी को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से बात की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...