उरई, अगस्त 23 -- कालपी। संवाददाता इंडियन बैंक में अगर खातेदार ने अपने खाते में केवाईसी 10 साल में नहीं करवाई है। तो का करवा लीजिए रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार, बैंकों को अपने ग्राहकों की केवाईसी जानकारी अपडेट रखनी होती है। इसलिये सभी खातेदार अपने अपने खातों की नियमानुसार केवाईसी अवश्य करायें। यह बात इंडियन बैंक मंडी शाखा के प्रबंधक वृजेश चित्तौरिया ने कही है। शाखा में खातेदारों को जानकारी देते हुये उन्होंने अवगत कराया है। उन्होंने बताया कि केवाईसी करवाने के लिये सरल व्यवस्था है। खातेदार अपने इंडियन बैंक की शाखा में जाकर केवाईसी फॉर्म भर कर आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि जमा करें। उन्होंने कहा कि एस एम एस, ईमेल के माध्यम से भी रि केवाईसी कर सकते हैं। अगर आपकी केवाईसी जानकारी में कोई बदलाव नहीं हुआ हो।

हिंदी हिन्दुस्तान ...