पूर्णिया, जुलाई 31 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी एसबीआई शाखा में एक कार्यक्रम आयोजित कर शाखा प्रबंधक को विदाई दी गई। वहीं नए शाखा प्रबंधक का स्वागत किया गया। बनमनखी भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अमरनाथ कुमार का स्थानांतरण ठाकुरगंज हो गया है। उनके स्थान पर नए शाखा प्रबंधक पार्वती सिंह ने पदभार ग्रहण किया। विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी एवं उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने अंगवस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। शाखा प्रबंधक पार्वती सिंह ने कहा कि यहां के ग्राहकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास करूंगी। इस अवसर पर फिल्ड ऑफिसर सिद्धांर्थ कुमार, शंभू नाथ गुप्ता, मनोज कुमार मंडल, रवि कुमार, मनोज कुमार, डबल्यू कुमारआदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...