मुजफ्फरपुर, जून 4 -- बंदरा। हत्था थाने के घोसरामा निवासी किसान मनीष कुमार ने ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक के खिलाफ बीडीओ सह नीलाम पत्र पदाधिकारी को आवेदन दिया है। उन्होंने बीडीओ संजय कुमार राय को बताया कि ग्रामीण बैंक की मतलुपुर शाखा से केसीसी लोन लिया था। लोन क्लोज करने के लिए मार्च में शाखा प्रबंधक से बात की तो उन्होंने बताया कि 34,000 में खाता बंद हो जाएगा। अब एक लाख 86 हजार रुपये का नोटिस भेजा गया है। इसे बंद करने के लिए 64,000 रुपये की मांग की जा रही है। इधर, शाखा प्रबंधक पीयूष कांत ने बताया कि 31 मार्च के बाद बैंक का नियम बदल गया है। मनीष के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...