जौनपुर, जनवरी 12 -- मछलीशहर(जौनपुर)। एक किसान का पैसा खाते से धोखाधड़ी करके निकाल लेने के तीन महीने बाद बैंक मैनेजर की सूझबूझ से पैसा वृद्ध किसान के खाते में वापस आ गया। ग्राम कुरनी निवासी जयनारायण शुक्ला को पथरी के ऑपरेशन कराने के लिए जब पैसे की आवश्यकता हुई तो वह बीते वर्ष अक्टूबर में स्टेट बैंक की मछली शहर शाखा में अपने खाते से पैसा निकालने पहुंचे। वहां पता चला कि उनके खाते से सितंबर 2025 के अंतिम सप्ताह से लेकर अब तक 48 हजार रुपए निकाले जा चुके हैं ।इस पर उन्होंने ब्रांच मैनेजर श्वेता खरे से पैसा वापस दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया। ब्रांच मैनेजर ने लखनऊ स्थित मुख्यालय पर मेल के जरिए उनके प्रार्थना पत्र को भेजा। वृद्ध किसान से उन्होंने मामला धोखाधड़ी से संबंधित होने के कारण पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने के लिए भी कहा। मुकदमा दर्ज क...