बस्ती, जुलाई 8 -- बस्ती। एक बैंक खाताधारक के खाते से 355000 रुपये निकल गए। इसकी जानकारी खाताधारक को हुई तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने एसपी बस्ती को शिकायती-पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। गौर थानाक्षेत्र के महुआ डाबर गांव निवासी विकास साहू पुत्र स्व. बिफई साहू ने पुलिस अधीक्षक बस्ती को दिए प्रार्थना-पत्र में बताया है कि मेरा बचत खाता एचडीएफसी बैंक बभनान जिला गोंडा में है। बीते तीन जुलाई को मेरे खाते से 230000 रुपये और 4 जुलाई को 125000 रुपये की धनराशि बिना मेरे निकले खाते से निकल गई। इसकी जानकारी पांच जुलाई को हुई तो पैरों तले जमीन खिसक गई। खाते से रुपये कटने का मैसेज तक बैंक से नहीं आया। शाखा प्रबंधक से रुपये कटने के बाबत जानकारी लेना चाहा तो शाखा प्रबंधक द्वारा रुपये कटने का स्पष्ट कारण नहीं बताया गया। मैं बहुत पढ़ा लिखा नहीं हूं। इस ...