हाथरस, नवम्बर 21 -- शाखा प्रबंधकों को डीएम ने दिये निर्देश -(A) मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत जिला कार्यकारी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अतुल वत्स की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरान अभियान के अंतर्गत संचालित कार्यों एवं प्रगति की विस्तृत समीक्षा कर जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्रीय प्रबंधकों, जिला समन्वयको एवं उपस्थित शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया कि आयुक्त अलीगढ़ मंडल अलीगढ़ द्वारा बैठक दिए गए निर्देश एवं एसओपी के क्रम में आगामी 15 दिवस में प्रगति मानक के अनुरूप करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करते हुए योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिलाया जाए। अभियान के लक्ष्यों की पूर्ति समयबद्ध रूप से सुनिश्चित करने के साथ ही बैंक स्तर पर ल...