कटिहार, नवम्बर 26 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि शाखा डाकघरों में डाकपालों के मनमानी ढंग से ड्यूटी छोड़ने और कई जगहों पर डाकघर बंद मिलने की शिकायतें लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में आम थीं। लोगों को समय पर डाक और बैंकिंग सेवाएं नहीं मिल पा रही थीं। इसी समस्या को रोकने के उद्देश्य से अब शाखा डाकघरों में चेहरा पहचान आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू की जा रही है। हालांकि पूर्णिया, सहरसा, मुंगेर, भागलपुर और बेगूसराय डिवीजनों में यह व्यवस्था तेज़ी से लागू हो चुकी है, लेकिन कटिहार डिवीजन तकनीकी कारणों से अभी भी सबसे पीछे है। नई व्यवस्था के तहत शाखा डाकपाल अब किसी और को भेजकर अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा सकेंगे और ना ही ड्यूटी छोड़कर ग़ायब रह पाएंगे। चेहरा पहचान प्रणाली जिओ-फेंसिंग के माध्यम से कार्यस्थल का लोकेशन स्वतः पहचान लेती है। यदि कोई डाकप...