अलीगढ़, अप्रैल 20 -- शाखा के दौरान गुजरे विमान ने भागवत का ध्यान किया आकर्षित ऊपर से विमान जाते ही सुरक्षा एजेंसियों हो गईं अलर्ट, बढ़ी चौकसी अलीगढ़। जीटी रोड एसबी कालेज में शनिवार की सुबह चल रही शाखा में अचानक ऊपर से विमान गुजर गया। विमान ने संघ प्रमुख का ध्यान आकर्षित कर लिया। शाखा में ध्यान लगाए बैठे संघ प्रमुख विमान की ओर देखने लगे तो सुरक्षा एजेंसियों चौकन्नी हो गई। धनीपुर एअरपोर्ट से फ्लाइंग क्लब के प्रशिक्षु विमान अक्सर उड़ते हैं। वही विमान दो बार शाखा स्थल के ऊपर से शनिवार को दो बार विमान उड़ कर गया। इससे ध्यान भी भंग हुआ। सुरक्षा को लेकर इकाइयां चौकस हो गईं। हालांकि इसके बाद शाखा संपन्न होने के बाद संघ प्रमुख सनातन शाखा की टोली के 12 पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस तरह से चला शाखा कार्यक्रम ध्वज लगने से शुरूआत दंड प्रहार मिथकाल योगा ...