छपरा, अप्रैल 21 -- दरियापुर। डेरनी स्थित पार्टी कार्यालय में भाकपा अंचल परिषद के सदस्यों को बैठक हुई। इसमेंं सर्वसम्मति से आगामी 15 मई तक सभी शाखाओं का सम्मेलन करा लेने का निर्णय लिया गया। पार्टी के राज्य परिषद सदस्य डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में पूंजीपति वर्ग हावी होता जा रहा है। महंगाई,भ्रष्टाचार व गरीबी बढ़ रही है।इस परिस्थित में संगठन को और संघर्ष करने की जरूरत है।वरिष्ठ नेता डॉ के एन सिंह ने कहा कि शाखाओ के सम्मेलन में केंद्र व राज्य सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी। साथ ही सरकार के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा। बैठक में पार्टी की सदस्यता बढ़ाने संगठन को और मजबूत बनाने पर भी चर्चा हुई।शिवजी दास, परमात्मा प्रसाद गुप्ता, लक्ष्मी साह,पुनीत राम,रामजी राय, रवि शंकर दास, सत्यनार...