फतेहपुर, दिसम्बर 31 -- फतेहपुर। बेमौसम उन्नत किस्म की सब्जियों के लिए किसानों को एक और हाईटेक नर्सरी की सौगात मिली। बीज मुहैया कराकर कीटरहित और पौध की बुकिंग से दोगुनी आय कमा रहे है। संचालन के काम में स्वंय सहायता समूह की महिलाएं भागेदारी निभा रही है। मचान, मल्चिंग और फ्रुट कवर से अनुदान योजना किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है। जिले में उद्यान और मनरेगा विभाग के कन्वर्जेंस से थरियांव कृषि विज्ञान केंद्र में हाईटेक नर्सरी का निर्माण 2025 में पूरा हुआ। हाईटेक नर्सरी में जून माह से पौध उत्पादन का कार्य शुरु हुआ था। इस हाईटेक नर्सरी से हथगाम, धाता, विजयीपुर, ऐरायां, असोथर के शाकभाजी उत्पादक किसानों को लाभ हुआ। बेमौसम उन्नत कीटरहित उन्नत सब्जी पौध बेहन तैयार कराकर खेतों में रोपण कर समय से पूर्व सब्जियों को तैयार कर बिक्री से आय प्राप्त कर...