सहारनपुर, दिसम्बर 5 -- गन्ने का बकाया भुगतान की मांग को लेकर पिछले दो माह से शाकुंभरी शुगर मिल टोडरपुर पर चल रहा किसानों का धरना आखिर रंग ला ही गया है। शुक्रवार को मिल से चीनी का उठान शुरू हो गया है। अब किसानों को नीलाम हुई चीनी से उनके हिस्से में आने वाले बकाया भुगतान की राशि मिलने की उम्मीद जगी है । बता दे कि शाकुंभरी शुगर मिल टोडरपुर पर विगत वर्ष पेराई सत्र का 30 करोड़ 70 लाख रुपए किसानों का बकाया है। बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर पिछले दो माह से मिल पर किसान धरना दे रहे है। जिला गन्ना अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि शुक्रवार से मिल से चीनी का उठान शुरू हो गया है मिल पर किसानों के साथ-साथ बैंक का लगभग 19 करोड़ रुपए कर्ज है। नीलाम हुई चीनी को बेचकर बैंक के अलावा लगभग 10 करोड रुपए किसानों के खाते में भी जाएंगे। इस प्रक्रिया में अभी ...