सहारनपुर, अगस्त 7 -- मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में जारी तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर गुरुवार को दाखिला प्रक्रिया शुरू हुई। छात्र आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित महाविद्यालयों में पहुंचे और अपने पसंदीदा पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया। जेवी जैन कॉलेज डीन परविंद कुमार ने बताया कि कॉलेज में द्वितीय प्रतीक्षा सूची के आधार पर पहले दिन कुल 45 छात्रों ने प्रवेश लिया। इनमें बीए में 31, बीकॉम में 10 और बीएससी में चार छात्रों का दाखिला हुआ है। वहीं, महाराज सिंह डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रो अनिल कुमार ने बताया कि थर्ड मेरिट लिस्ट (द्वितीय प्रतीक्षा सूची) के अंतर्गत पहले दिन कुल 49 एडमिशन हुए। बीए पाठ्यक्रम में 31, बीएससी बायो में 11, बीकॉम (सेल्फ फाइनेंस) में 5 और बीएससी बायोटेक (सेल्फ फाइनेंस) में 2 छात्रों ने दाखिला लिया। क...