सहारनपुर, सितम्बर 29 -- शारदीय नवरात्र में सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर में रविवार को श्रद्धा एवं आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। कई प्रदेशों से आए लाखों श्रद्धालुओं ने चार से पांच घंटे लाइनों में लगकर माता के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और मन्नत मांगी। शाकम्भरी देवी मेले को लेकर भी श्रद्धालुओं में उत्साह नजर आया है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा सहित तमाम व्यवस्थाओं के बेहतर इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालु भी खुश हैं। रविवार को साप्ताहिक अवकाश एवं शारदीय षष्ठम नवरात्र पर्व पर शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं का रेला शनिवार की देर रात से ही सिद्धपीठ पहुंचना शुरू हो गया था, जो रविवार को दिनभर जारी रहा। प्रशासन द्वारा मंदिर से करीब तीन किमी दूर गांव नागल ...