सहारनपुर, जुलाई 26 -- सहारनपुर। सहारनपुर से देहरादून तक नई रेल लाइन बिछाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह लाइन शाकुंभरी देवी मंदिर के रास्ते से होकर जाएगी। सरकार ने इस 81 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए सर्वे करने की मंजूरी दे दी है। अब इसका नक्शा और पूरी योजना (डीपीआर) बनाने का काम शुरू कर दिया है। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में दी। उन्होंने बताया कि यह रेल मार्ग न सिर्फ धार्मिक रूप से, बल्कि पर्यटन और स्थानीय व्यापार के लिए भी बहुत फायदेमंद होगा। इस रास्ते से मंदिर तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिससे भक्तों को राहत मिलेगी और इलाके में रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे। रेलवे मंत्री ने बताया कि किसी भी नई रेल योजना को मंजूरी देने से पहले कई बातें देखी जाती हैं जैसे उस इलाके में रेल की जरूरत कितनी ह...