सहारनपुर, सितम्बर 18 -- मैदानी क्षेत्र के साथ शिवालिक पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश से बुधवार आधी रात शाकुंभरी खोल में पानी का उफान आ गया। अचानक आए पानी का बहाव इतना तेज था कि मंदिर परिक्षेत्र में चल रही शारदीय नवरात्रि मेले की तमाम व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई। खोल के बीच में बनाया गया अस्थाई लोहे का पुल और बैरिकेडिंग पानी के साथ बह गई। करीब 14 घंटे इंतजार के बाद खोल में पानी का जलस्तर कम होने पर आवागमन शुरू हो सका। मौसम की बेरूखी से जिला पंचायत के ठेकेदार और मेले के दुकानदार चिंतित हैं। बुधवार देर रात करीब 11 बजे मां शाकुंभरी सिद्धपीठ मंदिर के खोल में बरसाती पानी का उफान आ गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि मंदिर के पास खोल में श्रद्धालुओं के लिए बनाया गया अस्थाई लोहे का पुल व बैरिकेडिंग पानी में ही समा गई। पानी का जलस्तर इतना बढ़ा कि मंदिर के म...