सहारनपुर, सितम्बर 1 -- शिवालिक पहाड़ियों पर हुई भारी बारिश के बाद शाकुंभरी खोल में पानी का उफान आ गया। पुलिस ने बाढ़ की सूचना का प्रसारण कर सभी श्रद्धालुओं को भूरादेव मंदिर के पास ही रोक दिया। करीब दो घंटे इंतजार के बाद पानी कम होने पर श्रद्धालु अपने गंतव्य तक पहुंचे। सोमवार की सुबह से लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोग घरों में दुबके रहे और बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। शिवालिक से निकलने वाली अधिकतर बरसाती नदियां तो दिनभर शांत रही, लेकिन ग्रामीणों में पानी आने की दहशत बनी रही। साय करीब चार बजे शाकंभरी खोल में अचानक पानी का तेज बहाव आ गया। गनीमत रही पुलिस ने समय रहते बाढ़ आने की सूचना का प्रसारण कर सभी श्रद्धालुओं को खोल से बाहर निकालते हुए भूरादेव मंदिर के पास रोक दिया था,वरना हादसा भी हो सकता था। करीब ...