नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में 16 गेंद में 23 रन की पारी खेली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के साथ मैच के दौरान लिटन दास ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। लिटन दास खेल के सबसे छोटे प्रारूप में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। एशिया कप 2025 में बांग्लादेश की टीम का नेतृत्व कर रहे लिटन दास ने शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड तोड़ा। लिटन दास को श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान शाकिब से आगे जाने के लिए सिर्फ 19 रन चाहिए थे। लिटन दास ने 23 रन बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। शाकिब अल हसन ने टी20 इंटरनेशनल में 129 मैच खेले हैं। वहीं लिटन दास का ये 114वां मैच है। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 15 बार 50 से अधिक स्कोर बनाया है और खेल के सबसे छोटे प्रा...